कुम्हारी. दुर्ग। थाना कुम्हारी पुलिस ने मारपीट और हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपी किशोर सोनकर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई अपराध क्रमांक 153/25 के तहत की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 9 अगस्त 2025 को बजरंग चौक, पुरानी हटरी, कुम्हारी क्षेत्र में मोनू सोनी की एक्टिवा की चाबी को लेकर विवाद हुआ था। बताया गया कि आकाश जलक्षत्रिय ने मोनू सोनी की चाबी अपने पास रख ली थी, जिसे वापस न करने पर गौरव तिवारी ने बातचीत के लिए संपर्क किया। इसी दौरान आरोपी किशोर सोनकर अपने साथियों आकाश जलक्षत्रिय, नारायण ध्रुव, हर्ष सोनकर और कौशल सोनकर के साथ मौके पर पहुंचा और गौरव तिवारी पर जान से मारने की नीयत से हाथ, मुक्के और लात-घूंसों से हमला कर दिया।
घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी नारायण ध्रुव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, जबकि मुख्य आरोपी किशोर सोनकर फरार हो गया था। पुलिस द्वारा लगातार खोजबीन और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया।
थाना कुम्हारी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों के खिलाफ भी साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई जारी है।

More Stories
मुख्यमंत्री साय से मास्टर एथलीट फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रतिभागियों ने की सौजन्य मुलाकात
मेगा हेल्थ कैम्प ‘मनखे-मनखे एक समान’ की भावना को साकार कर रहा है: CM साय
प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत अहिवारा में 9 हितग्राहियों को पहली किस्त मिली