December 18, 2025

CHHATTISGARH TIME

ज़रा हटकर, एक नई दृष्टिकोण से देश और दुनिया की सबसे स्वच्छ खबरें

छिंदगढ़ में ईसाई समुदाय पर हमले के आरोप, कांग्रेस नेता नरेन्द्र भवानी ने की सख्त कार्रवाई की मांग

छिंदगढ़ में ईसाई समुदाय पर हमले के आरोप, कांग्रेस नेता नरेन्द्र भवानी ने की सख्त कार्रवाई की मांग

2 नवंबर को सौतनार पंचायत में धमकी और फसल नष्ट करने की घटना से मचा हड़कंप

5 नवंबर को महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और फसल लूट का आरोप, पीड़ितों में भय का माहौल

भवानी ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर नामजद आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की

कांग्रेस नेता ने चेताया—प्रशासन ने कदम नहीं उठाए तो सुकमा में होगा बड़ा प्रदर्शन

       सुकमा। जिला के छिंदगढ़ ब्लॉक में ईसाई समुदाय से जुड़े कुछ लोगों के साथ हुई कथित हिंसा व फसल लूट के आरोपों को लेकर कांग्रेस नेता व छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी ने कड़ा प्रहार किया है और प्रशासन से शीघ्र कार्यवाही की मांग की है।

       भवानी ने आरोप लगाया है कि 2 नवंबर को पंचायत सौतनार में कुछ उपद्रवियों ने कई लोगों को उनके धर्म का नाम लेकर धमकाया और एक मौके पर एक पीड़ित के धान के खेत में मवेशियों को छोड़कर फसल नष्ट कर दी गई, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पीड़ितों को 5 नवंबर को फिर बुलाने का फरमान भी सुनाया।

       भवानी के अनुसार, 5 नवंबर को जब वे पीड़ितों के साथ जिला कलेक्टर से मिलने के लिए जा रहे थे तब उन्हें सूचित किया गया कि उसी दिन सौतनार पंचायत में कुछ महिलाओं को जबरन घरों से बाहर खींचकर एक जगह पर जमा किया गया, उनके कपड़े फाड़े गए और एक तीन एकड़ के भुट्टा के खेत की फसल को लूट लिया गया। उन्होंने बताया कि लूट व धमकाने से पीड़ित समुदाय का मनबल टूट गया है और स्थानीय लोग भयभीत हैं।

घोषित कार्रवाई व मांगें —
       भवानी ने बताया कि उन्होंने संबंधित घटनाओं की लिखित शिकायत (ज्ञापन) अनुविभागीय दण्डाधिकारी को सौंपकर नामजद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई नहीं की तो वे सुकमा में बड़ा और उग्र प्रदर्शन करेंगे।

       नरेन्द्र भवानी ने आरोप लगाया कि इलाके में कानून-व्यवस्था ध्वस्त है और अपराधी धार्मिक ढाल के पीछे छिपकर हिंसा कर रहे हैं; उन्होंने जिला प्रशासन से शीघ्र—कठोर जांच और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की अपील की है।

       प्राथमिक तौर पर यह मामला स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन की जांच के दायरे में बताया जा रहा है। प्रशासनिक प्रतिक्रिया और घटनाक्रम से जुड़ी आधिकारिक पुष्टि मिलने पर आगे की जानकारी दी जाएगी।