December 18, 2025

CHHATTISGARH TIME

ज़रा हटकर, एक नई दृष्टिकोण से देश और दुनिया की सबसे स्वच्छ खबरें

प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत अहिवारा में 9 हितग्राहियों को पहली किस्त मिली

प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत अहिवारा में 9 हितग्राहियों को पहली किस्त मिली

       अहिवारा। नगर पालिका परिषद अहिवारा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अंतर्गत पात्र 9 हितग्राहियों को प्रथम किस्त की राशि का भुगतान किया गया है। इस योजना के तहत नगर पालिका परिषद अहिवारा द्वारा कुल ₹5,67,000/- की राशि हितग्राहियों के खातों में अंतरित की गई।

       नगर पालिका परिषद के इस सकारात्मक कदम से हितग्राहियों में खुशी की लहर देखने को मिली। लाभान्वित हितग्राहियों ने बताया कि इस आर्थिक सहायता से उन्हें अपने पक्के आवास के निर्माण की शुरुआत करने में बड़ी मदद मिलेगी।

       हितग्राहियों ने नगर पालिका परिषद अहिवारा, माननीय उपमुख्यमंत्री एवं राज्य शासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 उनके सपनों के घर को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है।

       नगर पालिका प्रशासन ने बताया कि योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को सुरक्षित और सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराना है और आगे भी पात्र हितग्राहियों को समयबद्ध रूप से लाभ दिया जाएगा।

       प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के माध्यम से शासन की मंशा है कि हर जरूरतमंद परिवार को पक्का घर मिले और उनका जीवन स्तर बेहतर हो।