अहिवारा। नगर पालिका अहिवारा में पालिका अध्यक्ष के द्वारा 23 नवंबर मितानिन दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें मुख्य रूप से पालिका अध्यक्ष नटवरलाल ताम्रकार सभापति अनुज साहू सहित पालिका के समस्त मितानिन बहनों ने बालिका अध्यक्ष के निवास पर पहुंचे। मितानिन बहनों ने अपनी कार्यों को साझा किया पालिका अध्यक्ष ने मितानिन दिवस पर सभी बहनों को बधाई दी और सह सम्मान सभी का शाल श्रीफल से सम्मान किया। एवं अपने उद्बोधन में मितानिन बहनों से कहा कि हम आपके साथ हैं हर संभव आपको मदद किया जाएगा।

More Stories
गायत्री परिवार के सदस्यों ने की CM साय से मुलाकात, आध्यात्मिक संवाद से माहौल हुआ सकारात्मक
छत्तीसगढ़ सरकार मोदी की हर गारंटी पूरी कर रही है: मुख्यमंत्री साय
संस्कारों की धरती पर विशेष मेहमान: छत्तीसगढ़ ने किया पीएम मोदी का अभिनंदन