
अहिवारा। नगर पालिका अहिवारा में पालिका अध्यक्ष के द्वारा 23 नवंबर मितानिन दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें मुख्य रूप से पालिका अध्यक्ष नटवरलाल ताम्रकार सभापति अनुज साहू सहित पालिका के समस्त मितानिन बहनों ने बालिका अध्यक्ष के निवास पर पहुंचे। मितानिन बहनों ने अपनी कार्यों को साझा किया पालिका अध्यक्ष ने मितानिन दिवस पर सभी बहनों को बधाई दी और सह सम्मान सभी का शाल श्रीफल से सम्मान किया। एवं अपने उद्बोधन में मितानिन बहनों से कहा कि हम आपके साथ हैं हर संभव आपको मदद किया जाएगा।
More Stories
सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) पद पर समायोजन के लिए काउंसलिंग शुरू
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
बटुराकछार स्कूल में बहार लौटी