December 15, 2025

CHHATTISGARH TIME

ज़रा हटकर, एक नई दृष्टिकोण से देश और दुनिया की सबसे स्वच्छ खबरें

अहिवारा समिति के किसानों से सुगमता पूर्वक धान खरीदी

अहिवारा समिति के किसानों से सुगमता पूर्वक धान खरीदी

       अहिवारा, दुर्ग। जिला दुर्ग तहसील धमधा के अंतर्गत अहिवारा मे धान की खरीदी राज्य शासन के दिशा निर्देश अनुसार सुचारु रूप से किया जा रहा है अभी तक सोसायटी मे 351 किसानो के द्वारा 19948.00 क्विंटल धान का विक्रय किया गया एवं धान उठाव 8600 क्विंटल हो गया किसानों को ऋण वितरण 5 करोड़ 25 लाख किया गया था जिसमें लगभग ऋण वसूली 1 करोड़ 35 लाख हुआ है । समिति मे धान बेचने आये किसानों से समिति के प्राधिकृत अधिकारी श्री उमेश कुमार बंजारे ने चर्चा कर किसानो के समस्या के बारे मे जानकारी ली जिस पर किसानो बताया उन्हे किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है प्राधिकृत द्वारा किसानो को प्रति किसान तीन टोकन की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर समिति प्रबंधक देवेन्द्र कुमार साहू, भुनेश्वर प्रसाद मिश्रा गुलशन साहू एव कृषक गण योगेश जैन ,गजपाल , ईश्वर दास , प्रेमलाल आदि उपस्थित थे।