अहिवारा। गुड गवर्नेंस वीक 2025 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद अहिवारा द्वारा आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से 22 दिसंबर 2025 को मंगल भवन, वार्ड क्रमांक 03, अहिवारा में जनसमस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे, जहां नागरिकों ने अपनी समस्याओं एवं मांगों से संबंधित कुल 15 आवेदन प्रस्तुत किए। इनमें से 4 आवेदन उज्ज्वला योजना से संबंधित होने के कारण संबंधित विभाग को अग्रेषित किया गया।
शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके साथ ही
-
11 नागरिकों का आधार अपडेट किया गया
-
परिवहन विभाग द्वारा 11 आवेदकों के लर्निंग लाइसेंस शिविर स्थल पर ही बनाए गए
शिविर में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, वार्ड पार्षद एवं नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे और नागरिकों की समस्याएं गंभीरता से सुनी गईं।
नगर पालिका प्रशासन ने प्राप्त सभी आवेदनों का नियमानुसार शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया। शिविर के आयोजन से नागरिकों को एक ही स्थान पर कई सेवाओं का लाभ मिला।
नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित इस शिविर को लेकर नागरिकों में संतोष देखा गया। इस पहल से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण सहायता मिली और सुशासन की अवधारणा को मजबूती मिली।

More Stories
राज्य कर्मचारियों के लिए एसबीआई से एमओयू पर हस्ताक्षर
व्यापारी संघ ने जन्मदिन पर नटवर ताम्रकार को किया सम्मानित