December 23, 2025

CHHATTISGARH TIME

ज़रा हटकर, एक नई दृष्टिकोण से देश और दुनिया की सबसे स्वच्छ खबरें

व्यापारी संघ ने जन्मदिन पर नटवर ताम्रकार को किया सम्मानित

व्यापारी संघ ने जन्मदिन पर नटवर ताम्रकार को किया सम्मानित

       अहिवारा। अहिवारा के स्वर्णिम इतिहास में विकास की गाथा लिखने वाले भाई नटवर ताम्रकार को उनके जन्मदिन के अवसर पर अहिवारा व्यापारी संघ की ओर से विशेष सम्मान दिया गया। इस अवसर पर व्यापारी संघ ने उन्हें “विकास पुरुष” की उपाधि से सम्मानित करते हुए प्रतीक चिन्ह भेंट किया। उपस्थित लोगों ने उनके द्वारा अहिवारा के विकास में दिए गए योगदान की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में व्यापारी वर्ग सहित नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

       व्यापारिक संघ के कैलाश नाहटा अशोक बाफना, प्रदीप कोचर ट्रांसपोर्टर नरेंद्र सिंह राजेंद्र सिंह,गुड्डू अग्रवाल(नेक इंसान) खेमू राठी, राज कुमार ताम्रकार, रशीद खान, लल्लू भईया, महमूद खान, सुशील साहू, हंस मेडिकल,दीपक गौर, एवन टेलर, पूर्व पार्षद हेमंत साहू लक्की सींग,पुनीता रावत ममता जांघेल समस्त व्यवसायी सहित अनेक गण्यमान्य उपस्थित रहे