December 15, 2025

CHHATTISGARH TIME

ज़रा हटकर, एक नई दृष्टिकोण से देश और दुनिया की सबसे स्वच्छ खबरें

JCCJ: शीतकालीन सत्र की शुरुआत राष्ट्रगान और राजकीय गीत से न होना परंपरा के खिलाफ

JCCJ: शीतकालीन सत्र की शुरुआत राष्ट्रगान और राजकीय गीत से न होना परंपरा के खिलाफ

”जन गण मन” राष्ट्रीय एकता और “अरपा पैरी के धार” राज्य की सांस्कृतिक पहचान का जानबूझकर अपमान – अमित

छत्तीसगढ़ विधानसभा में राज्य के गौरव एवं संवैधानिक मर्यादा का दोहरा अपमान -अमित

       रायपुर, छत्तीसगढ़। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा आज का दिन छत्तीसगढ़ के लोकतांत्रिक इतिहास और राजकीय गौरव के लिए के लिए गौरवशाली परंपरा और छत्तीसगढ़ साढे तीन जनता का अपमान का दिन है। राज्य की विधानसभा, जो जनता की आस्था और संवैधानिक परंपराओं का सर्वोच्च मंदिर है, वहां आज छत्तीसगढ़ की अस्मिता पर एक साथ दो कुठाराघात किए गए।

       उन्होंने कहा पहला और गंभीर अपमान – राज्य विधानसभा के इतिहास में पहली बार, सदन की कार्यवाही की शुरुआत न तो राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ से हुई और न ही राज्यगीत ‘अरपा पैरी के धार’ से। यह केवल लापरवाही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता और राज्य की सांस्कृतिक पहचान के प्रति जानबूझकर की गई अवमानना है। 01 नवम्बर 2000 को नवगठित छत्तीसगढ़ राज्य की पहली विधानसभा की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई थी। यह एक गौरवशाली परंपरा और संवैधानिक मर्यादा थी, जिसे आज तोड़ा गया है।

       दूसरा पुराना जख्म – इससे पहले ही विधानसभा भवन से राज्य की महान विभूति और समाज सुधारक स्वर्गीय मिनीमाता जी के नाम को हटाया जा चुका है। यह हमारे महापुरुषों के प्रति सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला कदम था। यह दोगुना अपमान है, पहले हमारे महान व्यक्तित्वों का, और अब हमारे राष्ट्रीय प्रतीक और राज्य गौरव का अपमान है। ‘अरपा पैरी के धार’ केवल एक गीत नहीं, यह छत्तीसगढ़ की आत्मा है, यहाँ की धरा और जनता के संघर्ष व आशाओं का प्रतिबिंब है। इसकी उपेक्षा सीधे-सीधे छत्तीसगढ़िया अस्मिता पर प्रहार है।

       हम जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), राज्य की जनता की ओर से तत्काल स्पष्टीकरण और बिना शर्त माफी की मांग करते हैं। हम मांग करते हैं कि विधानसभा में राष्ट्रगान व राज्यगीत की गौरवशाली परंपरा को तुरंत बहाल किया जाए तथा मिनीमाता जी सहित सभी राज्य निर्माताओं के प्रति सम्मान सुनिश्चित किया जाए तभी छत्तीसगढ़ का स्वाभिमान अक्षुण्ण रहेगा।

अमित जोगी
प्रदेश अध्यक्ष,
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)
https://www.facebook.com/100044277617351/posts/pfbid02aShwer8Sn2tGinYxadLcD6SA1ovhBUJvQXPfTBLUsXPszWUT8kSSg27mg8kEUGGGl/