महिला एवं बाल विकास विभाग की अगुआई में, जिले के धमधा विकासखंड में आयोजित सामूहिक कन्या विवाह में शामिल होंगे 88 जोड़े
अहिवारा, दुर्ग। प्रदेश में संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत कल जिला प्रशासन के सहयोग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना अहिवारा के तत्वाधान में जिले के धमधा विकासखंड के रिक्रियेशन क्लब, नंदिनी नगर अहिवारा में सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। सामूहिक विवाह कार्यक्रम रीति अनुसार क्लब में पूजा एवं बारात निकालकर गाजे-बाजे के साथ बडे़ ही उल्लास के साथ होगा तथा सम्पूर्ण वैवाहिक कार्यक्रम संस्कृति के अनुरुप संपन्न होगा जिसमे विभिन्न समाज के 88 जोड़ों ने शादी कर अपने दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमति लक्ष्मी राजवाड़े महिला बाल विकास मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा, डोमनलाल कोर्सेवाड़ा विधायक अहिवारा विधानसभा क्षेत्र, श्रीमति सरस्वती रात्रे अध्यक्ष जनपद पंचायत धमधा, नटवरलाल ताम्रकार अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अहिवारा कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

More Stories
कबीरधाम में हेल्थकेयर का नया दौर शुरू, मरीजों को मिलेंगी आधुनिक सेवाएँ
दो वर्षों में बदला विकास का स्वरूप: जनविश्वास से जनकल्याण तक छत्तीसगढ़ की तेज रफ्तार
दुर्ग रेंज में लंबित मामलों पर फोकस: आईजी ने ली विस्तृत समीक्षा बैठक