नई दिल्ली। UIDAI ने नए Aadhaar ऐप में मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधा की घोषणा की, जिससे देशभर के करोड़ों आधार धारकों को बड़ी राहत मिलने वाली है। यह नया Aadhaar ऐप 9 नवंबर को Play Store और App Store पर लॉन्च किया गया था। अब इसमें एक और महत्वपूर्ण फीचर जुड़ने जा रहा है, जिसके जरिए यूजर्स अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर को OTP और फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से सीधे ऐप से ही अपडेट कर सकेंगे।
UIDAI ने X पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि यूजर्स को अब आधार सेवा केंद्रों पर लंबी कतारों में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि मोबाइल नंबर अपडेट की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और सुरक्षित होगी। इस प्रक्रिया में यूजर्स को नया मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, OTP से वेरिफाई करना होगा और फिर फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए अपनी पहचान की पुष्टि करनी होगी।
हालांकि, UIDAI ने स्पष्ट किया है कि यह नया Aadhaar ऐप अभी पुराने mAadhaar ऐप को रिप्लेस नहीं कर रहा है, लेकिन धीरे-धीरे इसमें नए और उन्नत फीचर्स जोड़े जाएंगे। ऐप के शुरुआती उपयोगकर्ताओं से UIDAI ने इन-ऐप अनुभव पर फीडबैक भी मांगा है, जिसे यूजर्स feedback.app@uidai.net.in पर भेज सकते हैं।
फिलहाल यह ऐप यूजर्स और उनके परिवार के सदस्यों की आधार IDs जोड़ने की सुविधा देता है, जिसकी अधिकतम सीमा पाँच प्रोफाइल तक है। ऐप में डेटा सुरक्षा के लिए बायोमेट्रिक लॉक, QR कोड स्कैनिंग और वेरिफायबल क्रेडेंशियल साझा करने जैसी सुविधाएँ पहले से मौजूद हैं।
ऐप का उपयोग बेहद सरल है। डाउनलोड करने के बाद भाषा चुनें, 12-अंकों का आधार नंबर दर्ज करें, और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को वेरिफाई करें। इसके बाद फेस ऑथेंटिकेशन पूरा कर 6-अंकों का पासवर्ड सेट करना होगा, जिसके बाद आधार प्रोफाइल ऐप में दिखने लगेगी।
UIDAI का यह कदम डिजिटल इंडिया मिशन को और मजबूती प्रदान करता है, क्योंकि अब आधार अपडेट सेवाएँ पहले से अधिक आसान, तेज और सुरक्षित बनने जा रही हैं।

More Stories
इंडिगो की क्रू कमी से धीमी पड़ी उड़ानों की रफ्तार, सरकार ने तुरंत संभाली कमान
हिराबाई झरेका बघेल को मिला राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार 2025
एआई (AI): बदलती दुनिया की नई ताकत—लेकिन कुछ चुनौतियाँ भी