December 15, 2025

CHHATTISGARH TIME

ज़रा हटकर, एक नई दृष्टिकोण से देश और दुनिया की सबसे स्वच्छ खबरें

राज्योत्सव कार्यक्रम के लिए ट्रैफिक एडवायजरी जारी, वीआईपी और अधिकारियों के लिए तय किए गए विशेष मार्ग

राज्योत्सव कार्यक्रम के लिए ट्रैफिक एडवायजरी जारी, वीआईपी और अधिकारियों के लिए तय किए गए विशेष मार्ग

       रायपुर। आगामी राज्योत्सव 2025 के दौरान नवा रायपुर में लगने वाले मेले एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष मार्गों की घोषणा की है। पी-02 और पी-03 पार्किंग पासधारक अधिकारियों एवं वीआईपी आगंतुकों के लिए अलग-अलग रूट निर्धारित किए गए हैं।

पी-02 पार्किंग पासधारकों के लिए मार्ग :
(1) देवेन्द्र नगर व शहर की ओर से आने वाले वाहन :

       सेरीखेड़ी ब्रिज से नवा रायपुर विमानतल तिराहा होते हुए — स्टेडियम टर्निंग — खूबचंद बघेल चौक — सीबीडी रेलवे स्टेशन चौक — राज्योत्सव तिराहा — मुक्तांगन तिराहा से दाहिने मुड़कर — परषट्टी चौक से दाहिने मुड़ें — निमोरा प्रशासनिक अकादमी के सामने नहर पुलिया पार कर बाएं मुड़ें — राज्योत्सव मेला कन्वेंशन सेंटर (पानी टंकी) के सामने स्थित पी-02 पार्किंग में वाहन पार्क करें।

(2) पचपेड़ीनाका एवं एक्सप्रेसवे की ओर से आने वाले वाहन :

       पचपेड़ीनाका चौक एवं एक्सप्रेसवे से बोरियाकला चौक — माना टर्निंग — एनएच-30 होते हुए भठगांव ओवरब्रिज — निमोरा ओवरब्रिज — परषट्टी ओवरब्रिज के नीचे सर्विस रोड से बाएं मुड़ें — ग्राम परषट्टी मोड़ से बाएं मुड़कर — निमोरा प्रशासनिक अकादमी के सामने से दाहिने मुड़ें — नहर पुलिया पार कर बाएं मुड़ें — कन्वेंशन सेंटर (पानी टंकी) के सामने पी-02 पार्किंग में वाहन पार्क करें।

पी-03 पार्किंग पासधारकों के लिए मार्ग :

       सेरीखेड़ी ब्रिज से नवा रायपुर विमानतल तिराहा — स्टेडियम टर्निंग — छोटा गोल चौक — कयाबांधा तिराहा — सीबीडी रेलवे स्टेशन चौक — राज्योत्सव टर्निंग — रेलवे अंडरब्रिज पार कर बाएं मुड़ें — राज्योत्सव स्थल गेट नंबर 03 से प्रवेश कर पी-03 पार्किंग में वाहन पार्क करें।

       ट्रैफिक विभाग ने बताया कि कार्यक्रम स्थल के आसपास भीड़ और जाम से बचने के लिए सभी आगंतुकों को अपने पास पर अंकित पार्किंग स्थल के अनुसार मार्ग का ही उपयोग करने की अपील की गई है। साथ ही, बिना पास के वाहनों को वीआईपी मार्गों में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

       पुलिस ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि निर्धारित मार्गों का पालन करें, ट्रैफिक संकेतों पर ध्यान दें और किसी भी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए समय से पहले कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्थान करें।