December 13, 2025

CHHATTISGARH TIME

ज़रा हटकर, एक नई दृष्टिकोण से देश और दुनिया की सबसे स्वच्छ खबरें

गैंगस्टर तपन सरकार दोबारा गिरफ्तार: 17 साल की जेल कारावास से बाहर होकर फिर हत्या के आरोप में पकड़ा गया”

गैंगस्टर तपन सरकार दोबारा गिरफ्तार: 17 साल की जेल कारावास से बाहर होकर फिर हत्या के आरोप में पकड़ा गया”

रायपुर के फार्म हाउस में दबिश देकर गैंगस्टर तपन सरकार को पुलिस ने किया गिरफ्तार; महादेव महार हत्याकांड के मुख्य आरोपी की पुनः गिरफ्तारी  

       दुर्ग। छत्तीसगढ़ के मशहूर गैंगस्टर तपन सरकार, जिसने महादेव महार हत्याकांड में 17 साल की सजा काटी थी, फिर से पुलिस की गिरफ्त में हैं। रायपुर के फार्म हाउस में दबिश देकर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है।

       तपन सरकार को पुलिस ने छापेमार के कार्रवाई के बाद गिरफ्तार किया है, जब उन्हें महादेव महार हत्याकांड में आरोपी सेवक निषाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। महादेव महार हत्याकांड के कारणों से पुलिस की जांच में जुटे तपन सरकार को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

       बीते साल 2023 में होली के दिन, खुसीरपार क्षेत्र में गैंगस्टर तपन सरकार ने शुभम राजपूत की हत्या की थी। इस हत्या के पीछे राजपूत गैंगस्टर तपन सरकार के लिए वसूली का काम कर रहा था। शुभम की हत्या के बाद पुलिस ने गैंगस्टर सेवक निषाद को गिरफ्तार किया था और जांच में पता चला कि तपन सरकार भी इसमें शामिल था।

       तपन सरकार को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने एक संयुक्त टीम बनाई और मोहन नगर क्षेत्र के तपन के घर पर छापेमार कार्रवाई की थी, लेकिन उसके आने से पहले उसे पता चल गया और वह फरार हो गया। गिरफ्तारी के बाद, उसे न्यायालय में पेश किया गया है और कार्रवाई के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू की गई है।