त्योहार से पहले ही पटाखों की मांग में इजाफा, अग्नि सुरक्षा के विशेष इंतजाम
दुर्ग। फटाका गोदाम अंडा एवं मॉडल जनरल स्टोर इंदिरा मार्केट के संचालक अंकित जैन ने पटाखा गोदाम में सेफ्टी एवं रखरखाव का विशेष ध्यान रखा है। दुर्ग जिले के अंतर्गत फटाका गोदाम अंडा जनरल स्टोर इंदिरा मार्केट के संचालक अंकित जैन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस बार पटाखे का डिमांड अभी से शुरू होने लगा है। जबकि त्यौहार पूरे 20 दिन बाकी है उन्होंने यहां भी कहा कि उनके द्वारा संचालित कर रहे हैं पटाखा गोदाम अंडा में होलसेल पटाखे का व्यापार किया जाता है जिससे दुर्ग जिले में अलग-अलग जिले के छोटे व्यापारी यहां से पटाखा खरीद कर अपने क्षेत्र में शानदार व्यापार करते हैं और अधिक से अधिक मुनाफा बनाते हैं। उन्होंने खास बात यह भी बताया कि फटाका गोदाम में किसी भी प्रकार की घटना दुर्घटना ना हो इसके लिए जगह-जगह पाइपलाइन का व्यवस्था किया गया है साथ ही अग्नि सुरक्षा सामग्री का व्यवस्था पर्याप्त रूप से किया गया है ताकि घटना दुर्घटना ना हो और आने वाले लोग भी सुरक्षित एवं सेप रहे।

More Stories
मुख्यमंत्री साय से सतनाम पंथ के पदाधिकारियों ने की सौजन्य मुलाकात
दो वर्षों में आवास व पर्यावरण विभाग की ऐतिहासिक उपलब्धियां: मंत्री ओपी चौधरी
CAIT प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री साय से की सौजन्य मुलाकात, स्वदेशी संकल्प यात्रा का दिया आमंत्रण