June 27, 2025

CHHATTISGARH TIME

ज़रा हटकर, एक नई दृष्टिकोण से देश और दुनिया की सबसे स्वच्छ खबरें

अहिवारा में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान

अहिवारा में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान

एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत भाजपा मंडल संयोजक विद्यानंद कुशवाहा के नेतृत्व में सफल आयोजन

       अहिवारा। स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत अहिवारा नंदनी माइन्स स्थित स्टेडियम कॉरिडोर में वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अहिवारा मंडल संयोजक विद्यानंद कुशवाहा ने किया। कार्यक्रम में जिला भारतीय मजदूर संघ के पर्यावरण विभाग के संयोजक अशोक शर्मा ने प्रमुख भूमिका निभाई, साथ ही संघ के अन्य सदस्यों ने भी वृक्षारोपण कार्य में सक्रिय योगदान दिया।

       इस अवसर पर सोहना चन्द्राकार, हरिश राठोर, हरिशंकर ठाकुर, हलधर चन्द्राकार, एल.एन. साहू और पुरषोत्तम ठाकुर समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के महत्व पर बल दिया और वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित की। इस अभियान के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया गया और स्वच्छता को लेकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की पहल की गई।