December 13, 2025

CHHATTISGARH TIME

ज़रा हटकर, एक नई दृष्टिकोण से देश और दुनिया की सबसे स्वच्छ खबरें

शिवसेना ने निशक्त सुंदरलाल को प्रशासन से दिलाया ट्राईसाइकिल

शिवसेना ने निशक्त सुंदरलाल को प्रशासन से दिलाया ट्राईसाइकिल

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शिवसेना के प्रयास से विकलांग व्यक्ति को मिली ट्राईसाइकिल, समाज कल्याण विभाग और जिला प्रशासन को सहयोग के लिए सराहा

       बेमेतरा, छत्तीसगढ़। शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के प्रदेश सचिव दाऊ राम चौहान ने समाज में विकलांग व्यक्तियों की सहायता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। बेमेतरा जिले के कवर्धा, मुंगेली, खैरागढ़ और अन्य क्षेत्रों के प्रभारी दाऊ राम चौहान ने जिला बेमेतरा के ग्राम धारा के निवासी सुंदरलाल को ट्राईसाइकिल दिलाने के लिए प्रशासन से मदद मांगी।

       सुंदरलाल, जो हाल ही में एक दुर्घटना के कारण पैर गंवा चुके हैं और गूंगे-बहरे भी हैं, पिछले कई वर्षों से नगर के सिग्नल चौक पर जीवन यापन के लिए आम जनता से मांग कर रहे थे। उनके पास न तो ट्राईसाइकिल थी और न ही किसी प्रकार की बैटरी से चलने वाली ट्राईसाइकिल, जिससे उन्हें चलने-फिरने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।

       दाऊ राम चौहान ने समाज कल्याण विभाग की अधिकारी बरखा जी से संपर्क किया और सुंदरलाल के लिए ट्राईसाइकिल की व्यवस्था करने का अनुरोध किया। इसके परिणामस्वरूप सुंदरलाल को अब एक ट्राईसाइकिल प्राप्त हो गई है, जो उनके जीवन को काफी सरल और आरामदायक बनाएगी।

       शिवसेना पार्टी ने समाज कल्याण विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों का इस सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। चौहान ने आगे कहा कि बेमेतरा जिले के अन्य विकलांग व्यक्तियों को भी इसी प्रकार की सहायता देने की अपील की है, ताकि उन्हें भी उनके जीवन में जरूरी सुविधाएं प्राप्त हो सकें।