December 13, 2025

CHHATTISGARH TIME

ज़रा हटकर, एक नई दृष्टिकोण से देश और दुनिया की सबसे स्वच्छ खबरें

शिवसेना, हिंदू राष्ट्र मांग को लेकर 7 अगस्त दिल्ली में धरना बेमेतरा

शिवसेना, हिंदू राष्ट्र मांग को लेकर 7 अगस्त दिल्ली में धरना बेमेतरा

गौ हत्या प्रतिबंध और एनआरसी लागू करने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की विभिन्न समस्याओं को लेकर भी प्रदर्शन

       बेमेतरा। छत्तीसगढ़ शिवसेना प्रदेश सचिव और बेमेतरा, कवर्धा, मुंगेली के प्रभारी दाऊ राम चौहान ने बताया कि पूरे भारत में हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर 7 अगस्त को दिल्ली के जंतर मंतर धरना स्थल पर एक प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख माननीय धनंजय सिंह परिहार के नेतृत्व में होगा।

       चौहान ने आगे बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान हिंदू राष्ट्र की मांग के साथ-साथ प्रदेश में गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाने और एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक पंजी) लागू करने की भी मांग की जाएगी। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की विभिन्न समस्याओं और जिला बेमेतरा की आम जनता व मूलभूत समस्याओं को लेकर भी दिल्ली में प्रदर्शन किया जाएगा।

       इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों से सैकड़ों लोग शामिल होंगे, जो अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे।