बेमेतरा जिले में शिवसेना के प्रमुख ने विजय बघेल को 5 लाख वोटों से जीतने का किया संकल्प, मोदी सरकार की सराहना की
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शिवसेना पार्टी के प्रमुख एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दाऊ राम चौहान ने बेमेतरा शिवसेना पार्टी के द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी श्री विजय बघेल के समर्थन में उतरा है। चौहान ने बताया कि उन्होंने अपने समर्थन के रूप में विजय बघेल को 5 लाख वोटों से जीतने का संकल्प लिया है।
इसके अलावा, चौहान ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों के अनुसार विजय बघेल के समर्थन में काम करने का भी ऐलान किया।
चौहान ने उज्जवल भविष्य के लिए मोदी सरकार और भाजपा के कार्यों की सराहना की और उनके द्वारा किए गए कामों को 70 सालों में नहीं हुए काम के रूप में उचितार्थ बताया।
शिवसेना के विचारों के साथ मेल खाती हुई चौहान ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के विचार सनातन हिंदुत्व को महत्व देते हैं और मोदी सरकार के नेतृत्व में देश सुरक्षित है।
जिला बेमेतरा पार्टी के सभी शिव सैनिकों से अपील की गई है कि वे भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल को ऐतिहासिक प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने के लिए साथ आएं।

More Stories
मुख्यमंत्री साय से सतनाम पंथ के पदाधिकारियों ने की सौजन्य मुलाकात
दो वर्षों में आवास व पर्यावरण विभाग की ऐतिहासिक उपलब्धियां: मंत्री ओपी चौधरी
CAIT प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री साय से की सौजन्य मुलाकात, स्वदेशी संकल्प यात्रा का दिया आमंत्रण