December 15, 2025

CHHATTISGARH TIME

ज़रा हटकर, एक नई दृष्टिकोण से देश और दुनिया की सबसे स्वच्छ खबरें

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में कौशल परीक्षा 14 मार्च को

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में कौशल परीक्षा 14 मार्च को

       दुर्ग। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, दुर्ग नोडल के अंतर्गत दुर्ग जिले में स्थित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं हेतु व्यवसाय-स्टेनोग्राफर एवं सेक्रेट्रियल असिस्टेंट (हिन्दी/अंग्रेजी) एवं सेक्रेट्रियल प्रेक्टिस के लिए मेहमान प्रवक्ताओं के पात्र अभ्यर्थियों की गति कौशल परीक्षा लिया जाना है। उक्त कौशल परीक्षा आयोजन 14 मार्च 2024 को सुबह 11 बजे निर्धारित किया गया है। उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाले पात्र अभ्यर्थियों की सूची जिले की वेबसाईट कनतहण्हवअण्पद और हवअजपजपकनतहण्वतह के वेबसाईट पर देखी जा सकती है।