December 15, 2025

CHHATTISGARH TIME

ज़रा हटकर, एक नई दृष्टिकोण से देश और दुनिया की सबसे स्वच्छ खबरें

छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित ‘सड़क सुरक्षा माह’ में निशुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित ‘सड़क सुरक्षा माह’ में निशुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

       धमधा, दुर्ग। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित ‘सड़क सुरक्षा माह’ एवं ‘निशुल्क हेलमेट वितरण’ कार्यक्रम के अधीन सैकड़ों हितग्राहियों को निशुल्क हेलमेट वितरित किए गए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक रामगोपालगर्ग, दुर्ग पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र शुक्ला, यातायात उप पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर, और अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों ने कार्यक्रम को भव्यतापूर्वक संचालित किया। इस मौके पर आयोजन संघ के प्रमुख ने सड़क सुरक्षा की महत्वपूर्णता पर बल दिया और निशुल्क हेलमेट वितरण को सराहा।

       आईजी रामगोपाल गर्ग ने डॉक्टर अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया और हेलमेट और सीट बेल्ट को जीवन के सुरक्षा के आधार मानकर उपयोग करने की अपील की। उन्होंने संघ को इस बड़े आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी और सड़क सुरक्षा के प्रमुख विषय पर जागरूकता बढ़ाने का समर्थन किया।

       जिला पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला ने आम जन से हेलमेट और सीट बेल्ट का सही उपयोग करने की अपील की और नशे में गाड़ी न चलाने और गति सीमा में वाहन चलाने का समर्थन किया। उन्होंने सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण निर्देश दिए और इस अद्भुत हेलमेट वितरण कार्यक्रम की सराहना की।

       यातायात उप पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर ने हितग्राहियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई और इस निशुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम की महत्वपूर्णता को हाइलाइट किया।

       संगठन के अध्यक्ष ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और इस उपयोगी कार्यक्रम के लिए समर्थन जताया। कार्यक्रम में संघ के सभी कार्यकारी सदस्यों ने सहयोग किया और इस सफलता की बड़ी भूमिका निभाई।

       कार्यक्रम में संगठन के उपाध्यक्ष राजा स्वर्णकार, सचिव रामकुमार यादव, सह सचिव शैलेंद्र निर्मलकर, कोषाध्यक्ष मुकेश ताम्रकार, सह कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी हेमंत उमरे, कार्यक्रम प्रभारी अमन कुरेशी, आशीष ताम्रकार सहीत सैकड़ो आमजन मौजूद रहे।