नंदनी अहिवारा। नंदनी अहिवारा के समीप स्थित ग्राम नारधा ढौर में संत गुरु घासीदास बाबा की जयंती 18 दिसंबर को बड़े ही श्रद्धा, उत्साह और धूमधाम के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम नारधा में किया गया, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अहिवारा विधायक माननीय डोमलाल कोसेवाड़ा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे, विधायक प्रतिनिधि सतीश साहू, नटवर ताम्रकार, प्रेमसागर चतुर्वेदी, रामकुमार चतुर्वेदी, ग्राम सरपंच रानू वर्मा, पूर्व सरपंच विपिन चंद शर्मा, छाया जनपद सदस्य शेखर कोठारी एवं पूर्व सरपंच रामकुमार चतुर्वेदी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा संत गुरु घासीदास बाबा के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। वक्ताओं ने बाबा के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “मनखे-मनखे एक समान” का संदेश आज भी समाज को समानता, भाईचारे और मानवता का मार्ग दिखाता है।
मुख्य अतिथि विधायक डोमलाल कोसेवाड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि संत गुरु घासीदास बाबा के विचार सामाजिक समरसता और समान अधिकार की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने युवाओं से बाबा के आदर्शों को अपनाने और समाज में व्याप्त भेदभाव को समाप्त करने की अपील की।
कार्यक्रम में बाबा जी के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। ग्राम नागदा की जनसमुदाय को संबोधित करते हुए अतिथियों ने सामाजिक एकता, शिक्षा और जागरूकता पर जोर दिया। आयोजन शांतिपूर्ण एवं सफल रहा, जिसमें ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।

More Stories
मानवता की राह दिखाता बाबा गुरु घासीदास का संदेश—CM साय ने किया स्मरण
किसानों के लिए खुशखबरी! अब दलहन-तिलहन की भी होगी सरकारी खरीदी
मुख्यमंत्री साय ने ठाकुर प्यारेलाल सिंह की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की