अहिवारा। नगर पालिका परिषद अहिवारा की सामान्य सभा की बैठक आज दिनांक 10 दिसंबर 2025 को दोपहर 1 बजे परिषद के सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष महोदय द्वारा की गई, जिसमें कुल 6 एजेंडों पर चर्चा की गई।
बैठक में प्रमुख निर्णय लेते हुए निकाय स्वामित्व की भूमि खसरा नंबर 459/2 (रकबा 23.500 हेक्टेयर) में से 6000 वर्गफीट भूमि पर नवीन उप-पंजीयक कार्यालय के निर्माण को बहुमत से स्वीकृति दी गई। यह निर्माण वहीँ किया जाएगा जहाँ वित्त मंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उद्घाटन किया गया था।
इसके साथ ही माननीय विधायक अहिवारा की अनुशंसा पर प्रस्तावित नवीन केंद्रीय विद्यालय हेतु वार्ड क्रमांक 04, बेरला रोड बाईपास के समीप निकाय स्वामित्व की रिक्त भूमि (खसरा नंबर 459/2) का चयन किया गया। इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी प्रदान की गई।
बैठक में उच्च न्यायालय बिलासपुर की जनहित याचिका WP (PIL) No. 90/2025 के आदेशानुसार वार्ड 13 में सर्वसुविधा युक्त मुक्तिधाम निर्माण का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया और इसे शासन को भेजने की सहमति दी गई।
सभा में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदगण, विधायक प्रतिनिधि, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, उप अभियंता, लेखापाल तथा परिषद लिपिक उपस्थित रहे।

More Stories
मुख्यमंत्री साय से सतनाम पंथ के पदाधिकारियों ने की सौजन्य मुलाकात
दो वर्षों में आवास व पर्यावरण विभाग की ऐतिहासिक उपलब्धियां: मंत्री ओपी चौधरी
CAIT प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री साय से की सौजन्य मुलाकात, स्वदेशी संकल्प यात्रा का दिया आमंत्रण