December 15, 2025

CHHATTISGARH TIME

ज़रा हटकर, एक नई दृष्टिकोण से देश और दुनिया की सबसे स्वच्छ खबरें

नगर पालिका अहिवारा ने अमन कंस्ट्रक्शन को 1 वर्ष के लिए प्रतिबंधित किया, 8 कार्यादेश निरस्त

नगर पालिका अहिवारा ने अमन कंस्ट्रक्शन को 1 वर्ष के लिए प्रतिबंधित किया, 8 कार्यादेश निरस्त

      अहिवारा। नगर पालिका परिषद अहिवारा ने अधोसंरचना मद के अंतर्गत जारी 98.53 लाख रुपये के कुल 08 विकास कार्यों में लगातार लापरवाही बरतने पर अमन कंस्ट्रक्शन कंपनी को आगामी 01 वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। परिषद द्वारा 16 अक्टूबर 2024 की निविदा सूचना क्रमांक 608 के आधार पर इन कार्यों का कार्यादेश जारी किया गया था, जिसकी निर्धारित समयावधि 03 माह थी। लेकिन ठेकेदार द्वारा ना तो कार्य प्रारंभ किया गया और ना ही ले–आउट लेने हेतु उपस्थित हुआ।

      नगर पालिका ने बताया कि यह निर्णय शासन के निर्देशों और प्रेसीडेंट इन काउंसिल की बैठक में लिए गए प्रस्ताव के अनुरूप लिया गया है। उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी अमन कंस्ट्रक्शन कंपनी को 15वें वित्त आयोग मद के अंतर्गत जारी 05 कार्यों में से 04 कार्य समय पर पूर्ण न करने पर 1 वर्ष के लिए प्रतिबंधित किया जा चुका है।

      परिषद के अनुसार, अमन कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोपाइटर अमन सिन्हा पहले प्रधानमंत्री आवास योजना में सर्वेयर के रूप में कार्यरत थे, लेकिन कार्य में अनियमितताएँ पाए जाने पर उन्हें हटाया गया था और निर्माण कार्यों से भी दूर रहने के निर्देश दिए गए थे।

      नगर पालिका ने कहा कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण आधारभूत संरचना से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य समय पर पूर्ण नहीं हो सके, जिससे आम जनता इन विकास कार्यों के लाभ से वंचित रह गई। परिषद ने यह भी स्पष्ट किया है कि जल्द ही अमन कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ समस्त जानकारी लोक निर्माण विभाग को भेजी जाएगी।

      परिषद ने सभी 08 अपूर्ण कार्यों की सूची भी सार्वजनिक की है, जिनमें ओवरहेड टैंक के पास गार्डन निर्माण, विभिन्न वार्डों में सीसी रोड, नाली निर्माण तथा मंगल भवन परिसर में पेवर व डोम शेड निर्माण जैसे कार्य शामिल हैं। सभी कार्यों की स्थिति “अप्रारंभ / अपूर्ण” दर्ज की गई है।