December 15, 2025

CHHATTISGARH TIME

ज़रा हटकर, एक नई दृष्टिकोण से देश और दुनिया की सबसे स्वच्छ खबरें

गड्ढों पर सीमेंट, जनहित में समर्पण – गुड्डू अग्रवाल बने मिसाल

गड्ढों पर सीमेंट, जनहित में समर्पण – गुड्डू अग्रवाल बने मिसाल

       अहिवारा। अहिवारा से बेरला रोड, जो मुख्य बाज़ार से राजधानी रायपुर मार्ग को जोड़ती है, रेलवे क्रॉसिंग के पास बड़े-बड़े गड्ढों के कारण दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रही थी। स्थिति का संज्ञान लेते हुए समाजसेवी गुड्डू अग्रवाल ने स्वयं आगे आकर गड्ढों को पाटते हुए सीमेंटीकरण का कार्य कराया।

       उनका यह कदम जनहित का उत्कृष्ट उदाहरण माना जा रहा है और लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।