December 15, 2025

CHHATTISGARH TIME

ज़रा हटकर, एक नई दृष्टिकोण से देश और दुनिया की सबसे स्वच्छ खबरें

ग्राम पंचायत डूमर में स्वच्छता संकल्प कार्यक्रम आयोजित

ग्राम पंचायत डूमर में स्वच्छता संकल्प कार्यक्रम आयोजित

       डूमर, दुर्ग। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ग्राम पंचायत डूमर में स्वच्छता संकल्प कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। सरपंच नरोत्तम ठाकुर ने साफ-सफाई को प्राथमिकता देने का आह्वान किया, उप सरपंच उमेश साहू ने इसे नैतिक जिम्मेदारी बताया। सचिव वेनू देवांगन ने महिलाओं की भूमिका पर जोर दिया। कार्यक्रम में पंचगण, महिलाएँ और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और गांव को स्वच्छ व सुंदर बनाने का संकल्प लिया।

सरपंच का आह्वान

ग्राम पंचायत सरपंच नरोत्तम ठाकुर ने कहा कि –
“हमें अपने घर-आसपास साफ-सफाई रखना है और गांव को स्वच्छ बनाने में सक्रिय भूमिका निभानी है।”

उप सरपंच का संदेश

उप सरपंच उमेश साहू ने कहा कि –
“जैसे हम स्वयं को स्वच्छ रखते हैं, वैसे ही गांव की गली-मोहल्लों की सफाई हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।”

सचिव का विचार

ग्राम पंचायत सचिव वेनू देवांगन ने बताया कि –
“स्वच्छता अभियान में महिलाओं की अहम भूमिका होती है। हम सब मिलकर गली-मोहल्ले को अपने घर की तरह साफ रखेंगे।”

ग्रामीणों की भागीदारी

कार्यक्रम में समस्त पंचगण, महिलाएँ एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का संकल्प लिया।