December 15, 2025

CHHATTISGARH TIME

ज़रा हटकर, एक नई दृष्टिकोण से देश और दुनिया की सबसे स्वच्छ खबरें

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का 18 जनवरी को सुकमा और कबीरधाम जिलों में दौरा

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का 18 जनवरी को सुकमा और कबीरधाम जिलों में दौरा

सुकमा और कबीरधाम में सार्वजनिक कार्यक्रमों एवं समारोहों में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री का निर्धारित दौरा

       रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 18 जनवरी को सुकमा और कबीरधाम जिले के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 18 जनवरी को सुबह 10 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11.20 बजे पुलिस लाईन हेलीपेड सुकमा पहुंचेंगे और वहां से दोपहर 12.30 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 2.10 बजे कबीरधाम जिले के विकासखण्ड बोड़ला के ग्राम कुसुमघटा (मिनी स्टेडियम परिसर) पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री ग्राम कुसुमघटा में दोपहर 2.45 बजे से आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम, सभा एवं अभिनंदन समारोह में शामिल होने के बाद हेलीकॉप्टर से शाम 4.20 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर लौट आएंगे।