December 15, 2025

CHHATTISGARH TIME

ज़रा हटकर, एक नई दृष्टिकोण से देश और दुनिया की सबसे स्वच्छ खबरें

रॉयल बैडमिंटन क्लब ने आयोजित किया युगल बैडमिंटन टूर्नामेंट, प्रशांत नंदा और श्रवण सिंह बने विजेता

रॉयल बैडमिंटन क्लब ने आयोजित किया युगल बैडमिंटन टूर्नामेंट, प्रशांत नंदा और श्रवण सिंह बने विजेता

       कुम्हारी, दुर्ग। रॉयल बैडमिंटन क्लब समिति द्वारा 1 फरवरी 2025 को रालास रॉयल पार्क सोसाइटी परिसर में युगल बैडमिंटन टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता और सम्मानित अतिथि:

       इस आयोजन के मुख्य अतिथि श्री देवेन्द्र साहू (परसदा) थे, जबकि श्री इरफान हैदर (जेनेसिस पब्लिक स्कूल प्रशासक) एवं रालास रॉयल पार्क सोसाइटी के सम्मानित सदस्य श्री आलेख बेहरा, विजय कुमार मिश्रा, महेश तंबोली, हनीफ खान और आशीष गौतम विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में जबरदस्त मुकाबला:

       इस टूर्नामेंट में 16 खिलाड़ियों ने भाग लिया और फाइनल मुकाबले तक पहुंचने के लिए शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

🏆 विजेता टीम: प्रशांत नंदा और श्रवण सिंह
🥈 उपविजेता टीम: दिनेश गोदारा और रविंद्र कुमार

सफल आयोजन और भविष्य की योजनाएं:

📌 इस कार्यक्रम का संचालन प्रशांत नंदा एवं उनकी टीम ने शानदार तरीके से किया।
📌 आयोजन को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्यों ने बौद्धिक और सक्रिय सहयोग दिया।
📌 समिति भविष्य में समाज के विकास और युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करेगी।