December 13, 2025

CHHATTISGARH TIME

ज़रा हटकर, एक नई दृष्टिकोण से देश और दुनिया की सबसे स्वच्छ खबरें

अहिवारा में कांग्रेस कमेटी की अहम बैठक संपन्न: पार्षद और अध्यक्ष पद के लिए दावेदारों ने ठोकी दावेदारी

अहिवारा में कांग्रेस कमेटी की अहम बैठक संपन्न: पार्षद और अध्यक्ष पद के लिए दावेदारों ने ठोकी दावेदारी

महिलाओं की बढ़ी भागीदारी से नए नेतृत्व की उम्मीदें

सही नेतृत्व के चयन से कांग्रेस को मिलेगी नई मजबूती

       अहिवारा। साहू सदन अहिवारा में कांग्रेस कमेटी की बैठक हुआ संपन्न जिसमें पूर्व विधायक भुवनेश्वर बघेल एवं महापौर निर्मला कोसरे पर्यवेक्षक के रूप में पार्षद अध्यक्षों के लिए सुझाव मांगा पार्षद एवं अध्यक्ष के लिए अपनी-अपनी दाबेदारी किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से ओनौ महिलाग, कैलाश नाहटा, जोमुख साहू, विजय साहू, नागमणि साहू, रामकृष्ण चित्ता, हीरा वर्मा, जगदीश मारकंडे, उषा सोनवानी. हेमंत साहू, स्टालिन, बिंदु बहादुर, अनेक दावेदार ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।