December 13, 2025

CHHATTISGARH TIME

ज़रा हटकर, एक नई दृष्टिकोण से देश और दुनिया की सबसे स्वच्छ खबरें

श्रद्धा कपूर का साल का पहला दिन रहा शानदार, कहा- परफेक्ट शुरुआत….

श्रद्धा कपूर का साल का पहला दिन रहा शानदार, कहा- परफेक्ट शुरुआत….




श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा की हैं। अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया कि कैसे उन्होंने साल की बेहतरीन शुरुआत की। तस्वीरों में जाहिर है, अभिनेत्री ने जिम में और परिवार के साथ शानदार समय बिताया।

श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये तस्वीरें साझा की हैं। नए साल का उनका पहला दिन कैसे बीता इस बारे में अभिनेत्री ने बताया है। इंस्टा पर अपनी तस्वीर साझा की। इसके बाद ड्राई फ्रूट्स और ब्लूबेरी की तस्वीर भी साझा की है। तीसरी तस्वीर में कई रंग-बिरंगे फूल दिखाई दे रहे हैं। चौथी तस्वीर में वह अपने दो पालतू कुत्तों के साथ लिपटी हुई थीं। तस्वीरों को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, “2025 की एकदम सही शुरुआत”।

श्रद्धा ने इससे पहले साल की शुरुआत में भी अपनी तस्वीरें साझा की हैं। श्रद्धा कपूर ने कहा कुछ लोग पजामे में रहना पसंद करते हैं और कुछ पार्टी करना पसंद करते हैं। श्रद्धा ने अपनी तस्वीरें साझा कर फैंस से पूछा कि आज मैं 11 बजे सो जाऊंगी..ये बात सच है या झूठ।

ऐसी फिल्मों में काम करना चाहती हैं श्रद्धा
बात करें वर्कफ्रंट की तो श्रद्धा को हाल ही में स्त्री 2 में देखा गया। श्रद्धा ने अपनी फिल्मों को लेकर कहा कि मुझे जो पसंद न हो उस तरह की बैक टू बैक फिल्में करने के बजाय मुझे कोई फिल्म नहीं करना पसंद है। मुझे इसमें कोई दिक्कत नहीं इसलिए मैं एक अभिनेता के तौर पर ऐसी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हूं, जो मेरे लिए अलग हों। यही मेरी इच्छा है।

 







Previous articleपलक तिवारी और इब्राहिम अली खान ने साथ में किया न्यू ईयर सेलिब्रेशन, एयरपोर्ट पर आए नजर