June 29, 2025

CHHATTISGARH TIME

ज़रा हटकर, एक नई दृष्टिकोण से देश और दुनिया की सबसे स्वच्छ खबरें

15 फरवरी से होगा पाकिस्तान का पानी बंद

15 फरवरी से होगा पाकिस्तान का पानी बंद




नई दिल्ली। शाहपुरकंडी बांध परियोजना से 15 फरवरी तक पाकिस्तान जाने वाला पानी पूरी तरह से बंद होकर जम्मू-कश्मीर को मिलना शुरू हो जाएगा। बांध के जलाशय को भरने का काम युद्धस्तर पर जारी है। एक माह में जलाशय छह मीटर तक भरा गया है। वर्तमान में जलस्तर 386 मीटर पहुंच गया है, जो 15 फरवरी तक जलस्तर 398 मीटर को पार कर लेगा और उसके बाद पाकिस्तान के लिए छोड़े जाने वाला पानी बंद कर दिया जाएगा। पाकिस्तान को दिए जाने रहे पानी को रोकने से जम्मू-कश्मीर की 32 हजार हेक्टेयर जमीन की सिंचाई शुरू हो जाएगी।

 







Previous articleआधार कार्ड अपडेट की समय सीमा 6 महीने बढ़ी, अंतिम तिथि 14 जून 2025